Rajya Sabha Chairman Venkaiah Naidu Calls Meeting over Ruckus in Rajya Sabha on Farm Bills 2020
कृषि विधेयक के पास होने से विपक्ष में हुआ हंगामा, सभापति वैंकया नायडू ने बुलाई बैठक

राज्यसभा में कृषि विधेयक पास होने के बाद हुए विपक्ष के हंगामे को लेकर आज राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने अपने आवास पर उच्च स्तरीय बैठक हुई।इस बैठक में उप सभापति हरिवंश, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और प्रह्लाद जोशी भी मौजूद थे।बता दें कि राज्यसभा में कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सरलीकरण) विधेयक-2020 तथा कृषक (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक, 2020 को मंजूरी मिल गई है जिसके
ध्वनिमत से पारित होने से पहले इन विधेयकों पर सदन में खूब हंगामा हुआ। विपक्ष ने वेल में जाकर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां भी उड़ी। कुछ सदस्यों ने सभापति की सीट के सामने लगे माइक भी तोड़ दी,वहीं, टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने उपसभापति के सामने जाकर रूल बुक दिखाई और काफी हंगामा किया। विपक्ष के द्वारा आरोप लगाया है कि सरकार के पास बहुमत न होने के बाद भी ध्वनि मत से बिल को पास करवा रही है। कृषि बिल पर विपक्ष का गुस्सा सातवें आसमान पर था। इसके बाद राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने अपने आवास पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है