Sat, September 30, 2023

DW Samachar logo

Covid-19 vaccine: 3 Covid-19 vaccine candidates in advanced stage of clinical trials: Union Health minister Dr Harsh Vardhan

Covid-19 vaccine India

देश में कोरोना वैक्सिन परीक्षण जारी,30 में से 3 परीक्षण उन्नत स्तर पर : डॉ हर्षवर्धन

Covid-19 vaccine India
3 Covid-19 vaccine candidates in advanced stage of clinical trials

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने लोकसभा के सत्र के दौरान शुक्रवार को कोरोना के उपाय के बारे में यह बताते हुए कहा कि देश में लगभग कोरोना वैक्सीन के 30 में से तीन नैदानिक परीक्षण उन्नत चरण में पहुंच चुके हैं।उन्होंने बताया कि चार परीक्षण पूर्व-नैदानिक विकास के चरण में हैं और इस पर एक उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समूह, टीका वितरण और टीकाकरण से संबंधित मामलों पर पुरी तरह से जॉच कर रहा है।

डॉ. हर्षवर्धन ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में यह बताया की राष्ट्रीय स्तर पर इस वैक्सीन के परीक्षण में कई लोग जुड़े हैं और उद्योग व अकादमी दोनों स्तर पर टीका विकसित किया जा रहा है। ये टीके इस समय पूर्व-नैदानिक और नैदानिक विकास के विभिन्न चरणों में हैं, जिनमें से तीन उम्मीदवार 1, 2 और 3 के उन्नत चरणों में हैं। केंद्रीय मंत्री ने बताया की कोरोना वैक्सीन एक बार उपलब्ध होने के बाद, कोरोनो वैक्सीन का वितरण यूनिवर्सल इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम (यूआईपी) के तहत किया जाएगा। 

Relates News