PM Modi to inaugurate Historical Kosi Rail Mahasetu via Video-conferencing today
पीएम मोदी आज कोसी महासेतु का करेंगे उद्घाटन

आज पीएम मोदी बिहार वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोसी रेल महासेतु का उद्घाटन करेंगे। यह महासेतु 516 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित है।
बता दें कि इसकी नीव भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने रखी थी ,जिसे अब पीएम मोदी पूरा करने वाले हैं।
बिहार में वर्ष 1934 में आए भूकंप के दौरान कोसी नदी पर बना रेल पुल क्षतिग्रस्त हो गया था।
इसके साथ ही उत्तर और पूर्व बिहार के बीच का रेल संपर्क टूट गया था। तब 6 जून 2003 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कोसी नदी पर रेल पुल की नींव रखी थी। अब यह पुल 17 साल बाद बनकर तैयार हुआ है, और आज इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।