Uttar Pradesh News: 10 IPS Officer Transferred
उत्तरप्रदेश में 10 एसपी और आईपीएस अधिकारियों का तबादला
उत्तरप्रदेश प्रशासन ने रविवार देर रात सात जिलों के पुलिस अधीक्षक समेत 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादला किया है। उसमें बरेली, गोंडा, जौनपुर, कासगंज, मऊ, श्रावस्ती और महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक शामिल हैं।
बरेली जिले का नया कप्तान 2013 बैच के आईपीएस रोहित सिंह सजवान को बनाया गया है। बरेली में तैनात रहे शैलेश पांडेय को गोंडा का एसपी बनाया गया है। मऊ से मनोज सोनकर का तबादला कासगंज किया गया है। कासगंज के एसपी 2012 बैच के आईपीएस घुले सुशील कुमार को मऊ भेजा गया है।
आपको बता दें कि पिछले 28 दिनों में बदले 25 एसपी बदले गए हैं। वहीं पिछले चार दिनों में ही 17 जिलों के एसपी बदले गए थें। इस दौरान दो जिलों के कप्तान को निलंबित भी किया जा चुका है।