चीन और भारत के बीच अगले सप्ताह में होगी कमांडर स्तर की वार्ता : सूत्र
भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में तनाव कम करने के लिए दोनों देशों के बीच अगले सप्ताह की शुरुआत में कोर कमांडर स्तर की बातचीत होने की संभावना है। विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीनी विदेश मंत्री वांग यी के बीच बृहस्पतिवार की शाम हुई वार्ता के दौरान दोनों देशों के बीच पांच बिंदुओं पर हुए समझौते के बाद होने वाली यह बैठक काफी खास होगी और इस वार्ता में दोनों देशों के बीच पांच सूत्री समझौते के कुछ प्रावधानों को लागू करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।