चीन ने अरुणाचल प्रदेश के 5 युवकों को भारत को सौंपा

अरुणाचल प्रदेश से लापता हुए पांच युवकों को चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी यानी पीएलए ने आज भारतीय सेना को लौटा दिया है। भारतीय सेना ने सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद आज किबिटू में इन पांचों को ले लिया है।
ये पांचों युवक भारत-चीन सीमा से लापता हुए थे। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने शुक्रवार को ट्वीट किया था, ‘चीन की पीएलए ने भारतीय सेना से इस बात की पुष्टि की है कि वह अरुणाचल प्रदेश के युवकों को हमें सौंप देंगे। उन्हें 12 सितंबर को किसी भी समय एक निर्दिष्ट स्थान पर सौंपा जा सकता है।

यह घटना तब सामने आई थी जब एक समूह के दो सदस्य जंगल में शिकार के लिए गए थे। लौटने पर उन्होंने उक्त पांच युवकों के परिवार वालों को जानकारी दी थी कि युवकों को सेना के गश्ती क्षेत्र सेरा-7 से चीनी सैनिक ले गए हैं। यह स्थान नाचो से 12 किलोमीटर उत्तर में स्थित है।
https://platform.twitter.com/widgets.jsAll the 5 Indian youths from Arunachal Pradesh who were received at Kibithu by our Army from PLA are fit and fine. However, they will be quarantined for a specified period.
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) September 12, 2020
I also thank Raksha Mantri @rajnathsingh ji for the concern he had shown. https://t.co/Wpg3pCkObz pic.twitter.com/1IpApYkxZz
मैकमोहन रेखा पर स्थित नाचो अंतिम प्रशासनिक क्षेत्र है और यह दापोरीजो जिला मुख्यालय से 120 किलोमीटर दूर है। चीनी सेना द्वारा कथित तौर पर अगवा किए गए युवकों की पहचान तोच सिंगकम, प्रसात रिंगलिंग, डोंगतु एबिया, तनु बाकर और नगरु दिरी के रूप में हुई थी।