Sushant Singh Case Update: रिया चक्रवर्ती को जेल मिलेगी या बेल,आज होगा फैसला
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में लंबी पूछताछ के बाद ड्रग्स संबंधी मामलों में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई सोवित चक्रवर्ती को एनबीसी ने गिरफ्तार कर लिया था। वहीं अब एक विशेष अदालत में आज रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई शुरू हो गई है।
रिया चक्रवर्ती ने अपने जमानत के लिए 20-पेज की अर्जी लगाई है। जिसमें लिखा गया है कि मैं निर्दोष हूं और मैंने कोई गुनाह नहीं किया। मेरे पास से ड्रग्स या कोई सायकोट्रॉपिक पदार्थ बरामद नहीं किया गया। मुझ पर कम मात्रा में ड्रग्स खरीदने के मामले के अलावा दूसरा कोई बड़ा मामला नहीं बनता है और यह जमानती अपराध है। हिरासत के दौरान, मुझे गुनाह कबूल करने के लिए मजबूर किया गया था
बता दें कि रिया और शौबित को सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले से संबंधित ड्रग मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है