भारत और चीन के विदेश मंत्रियों के बीच आज शाम होगी अहम बैठक

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख सीमा पर तनाव के बीच आज दोनों देश के विदेश मंत्री मुलाकात करेंगे। दोनों देशों के बीच राजनयिक और सैन्य माध्यमों के जरिए विवाद को सुलझाने की कोशिश जारी है। इसी बीच आज रूस की राजधानी मॉस्को में विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने चीनी समकक्ष वांग यी से शाम 6 बजे मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं की यह मुलाकात शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) बैठक से इतर हो रही है।