Agra News Update: Massive fire breaks out at factory in Sikandra, Agra
आगरा के दो फैक्ट्रियों मेे लगी भीषण आग,आस पास के इलाकों को कराया गया खाली

आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप सब्जी मंडी के समीप टोप्लास्ट और आगरा केमिकल नाम से दो फैक्टरीयों में आग लग गई। आज दोपहर दो बजे की यह घटना है।
इतनी भीषण थी कि आसपास के मकानों से लोगों को निकलना पड़ा।मौके पर पुलिस और दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गईं। देर शाम तक आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
फैक्टरी में बनने वाले केमिकल का इस्तेमाल जूते की सोल में होता है। देखते ही देखते आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। देर शाम तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आसपास आग फैलने की आशंका से लोगों को घरों से निकाला गया। फिलहाल आठ दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं।
कोई दुर्घटना ना हो इस लिए एहतियातन पुलिस ने हाईवे पर मथुरा की ओर से आने वाले वाहनों को बेस्ट प्राइज कट से पहले ही रोक दिया है।