
Himachal Pradesh (New Guidelines) – हिमाचल प्रदेश आने वाले सैलानियों के लिए नई सूचना जारी, 15 सितम्बर के बाद नहीं कराना होगा पंजीकरण

हिमाचल प्रदेश में आने वाले लोगों को 15 सितंबर तक ही पंजीकरण कराने की प्रक्रिया का अनुपालन करना पड़ेगा। इसके बाद हिमाचल घूमने के लिए किसी भी तरह की पंजीकरण की प्रकिया राज्य में नहीं होगी।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया है की 10 सितंबर से बाबा बालकनाथ, चिंतपूर्णी, नैनादेवी, बज्रेश्वरी देवी, बाला सुंदरी, भीमाकाली, ज्वालाजी समेत कई अन्य बड़े मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति होगी।
https://platform.twitter.com/widgets.jsआज हमने राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेशवासियों की अपेक्षाओं के अनुरूप अहम निर्णय लिए हैं।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) September 4, 2020
मंत्रिमंडल ने राज्य में बड़े मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों को खोलने सहित कई जनहितकारी फैसले लिए हैं जिससे प्रदेशवासियों को लाभ मिलेगा।#HimachalCabinetDecisions
👇👇https://t.co/z1DDsGs6kz pic.twitter.com/xjvPdeQh2p
हालांकि इन मंदिरों का संचालन भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से जारी होने वाले दिशा-निर्देश के अनुसार होगा। साथ ही इस बैठक में कोविड-19 से प्रभावित लोगों के लिए क्वारंटीन अवधि 14 से घटाकर 10 दिन करने का निर्णय लिया गया है।