लगभग ढाई घंटे तक चली चीन के रक्षा मंत्री के साथ भारतीय रक्षा मंत्री की खाश बैठक, लिए जा सकते हैं कुछ अहम फैसले

भारतीय सेना और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में सीमा पर बढ़े तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मॉस्को के एक होटल में चीन के रक्षा मंत्री वेई फेंगही के साथ एक खाश मुलाकात की।यह वार्ता लगभग 2 घंटे 30 मिनट तक चली।
https://platform.twitter.com/widgets.jsThe meeting between Raksha Mantri Shri @rajnathsingh and Chinese Defence Minister, General Wei Fenghe in Moscow is over. The meeting lasted for 2 hours and 20 minutes.
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) September 4, 2020
भारतीय प्रतिनिधिमंडल की ओर से रक्षा सचिव अजय कुमार और रूस में भारत के राजदूत डी बी वेंकटेश वर्मा भी मौजूद थे।
माना जा रहा है कि यह मुलाकात भारत और चीन के संबंधों के लिए काफी खासकर होगा साथ हीं आने वाले समय में भारत और चीन के रिश्तो को मजबूती भी प्रदान करेगा।
https://platform.twitter.com/widgets.jsMet with the Chinese Defence Minister, General Wei Fenghe in Moscow. pic.twitter.com/Jex9gKCf98
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 4, 2020