BANGLADESH NEWS: Twelve people died at a mosque in a suspected gas explosion
बांग्लादेश के मस्जिद में एसी में हुआ विस्फोट ,12 नवाजियों की मौत,25 गंभीर रूप घायल
बांग्लादेश की राजधानी ढाका के शहरी इलाके में स्थित बैतुल सलात मस्जिद में शुक्रवार को लगभग नौ बजे नमाज के दौरान एसी में विस्फोट होने की वज़ह से से 12 लोगों की मौत हो गई और लगभग 25 लोग घायल भी हुए हैं।
Bangladesh mosque gas explosion Bangladesh mosque gas explosion Bangladesh mosque gas explosion Bangladesh mosque gas explosion Bangladesh mosque gas explosion Bangladesh mosque gas explosion Bangladesh mosque gas explosion Bangladesh mosque gas explosion Bangladesh mosque gas explosion Bangladesh mosque gas explosion
अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मस्जिद में गैस रिसाव के कारण एक साथ छह एयर कंडीशनरों में विस्फोट हुआ, जिसकी वजह से एक बच्चे सहित कम से कम 12 नमाजियों की मौत हो गई और 25 अन्य नवाजी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बांग्लादेश प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आज सुबह अस्पताल में फोन कर घायलों का हालचाल पूछा और उनके लिए हर संभव चिकित्सकीय देखभाल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।