
पंजाब सरकार ने राज्य में कोरोना के फ्री वॉक इन टेस्ट को दी मंजूरी।

पंजाब सरकार ने राज्य में कोरोना के टेस्टिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकारी अस्पतालों,मोबाइल वैन में कोरोना मेे जांच की शुरुआत की है साथ ही अब डॉक्टरों और अस्पतालों में अब निर्धारित समय मूल्य पर अब कोरोना की फ्री वॉक इन टेस्ट की सुविधा शुरू की है।