रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज तीन दिवसीय बैठक के लिए रूस हुए रवाना…

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज रूस तीन दिवसीय बैठक के लिए मास्को रवाना होंगे, जहां वे शंघाई सहयोग संगठन यानी एससीओ की खाश बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में क्षेत्रीय सुरक्षा परिदृश्य पर विचार-विमर्श किए जाने की उम्मीद है।एससीओ रक्षा मंत्रियों की इस बैठक में हिस्सा लेने के अलावा रक्षा मंत्री अपने रूसी समकक्ष सर्गेई शोइगू और कई अन्य शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ भी बातचीत भी करेंगे। इस बातचीत का उद्देश्य कई रक्षा उपकरणों और अन्य खरीद कार्यक्रमों के कार्यान्वयन में तेजी लाना होगा।
https://platform.twitter.com/widgets.jsRaksha Mantri Shri @rajnathsingh will leave for Moscow tomorrow on a three day visit to Russia. He will attend the Shanghai Cooperation Organization (SCO) Defence Ministers’ meeting during his visit.
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) September 1, 2020
बता दें कि भारत और चीन के बीच चल रहे आपसी मतभेद के बीच इस बैठक का होना काफी अहम माना जा रहा है। इस से पहले रक्षा मंत्री ने 24 जून को रूस में होने वाले परेड में भी हिस्सा लिया था।