हिमाचल सरकार ने बोर्ड परीक्षार्थियों के कंपार्टमेंट परीक्षा की निकली समय सारणी…
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के 10 वीं और 12 वीं के बोर्ड के उन परीक्षार्थियों के लिए समय सारणी निकाल दी है जिन्हे कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार और अतिरिक्त विषयों की अनुपूरक परीक्षाएं देनी है। ऐसे विद्यार्थियों कि परीक्षाएं 15 से 21 सितंबर तक दो चरणों में होंगी।
दसवीं की परीक्षाएं 15 से 19 सितंबर और जमा दो की 15 से 21 सितंबर तक होंगी।
वहीं राज्य मेे ये परीक्षा दो चरणों में निर्धारित की गई है, सुबह 8.45 से सायं 12 और दोपहर 1.45 से पांच बजे तक साथ ही यह निर्देश भी जारी किया गया है कि परीक्षार्थियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
10वीं बोर्ड की डेटशीट :- (10th Compartment Exam 2020 date sheet)
दिनांक प्रथम सत्र, द्वितीय सत्र
15 सितंबर सामाजिक विज्ञान संस्कृत, उर्दू और पंजाबी
16 सितंबर हिंदी कला, स्वर संगीत, वाद्य संगीत, गृह विज्ञान, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, कंप्यूटर साइंस, सिक्योरिटी, आईटीईएस, ऑटोमाबाइल, एग्रीकल्चर, ट्रेवल एंड टूर, टेलीकॉम, फिजिकल एजूकेशन और बीएफएसआई
17 सितंबर गणित
18 सितंबर अंग्रेजी
19 सितंबर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
12वीं बोर्ड डेटशीट:- (12th Compartment Exam 2020 date sheet)
दिनांक प्रथम सत्र द्वितीय सत्र
15 सितंबर अंग्रेजी फिजिकल एजूकेशन, कंप्यूटर साइंस, ऑटोमबाइल, हेल्थकेयर, इन्फार्मेशन टेक्नालॉजी, सिक्योरिटी, एग्रीकल्चर, ट्रैवल एंड टूअर, टेलीकॉम, फिजिकल
एजूकेशन (वोकेशनल), बीएफएसआई और मीडिया एंड एंटरटेनमेंट
16 सितंबर अर्थशास्त्र मनोविज्ञान व सोशियोलॉजी
17 सितंबर गणित, गृह विज्ञान, जियोग्राफी
18 सितंबर अकाउंटेंसी, फिजिक्स संस्कृत और पॉलिटिकल साइंस
19 सितंबर केमिस्ट्री, हिस्ट्री, फिलॉस्पी पब्लिक एड, संगीत
21 सितंबर बायोलॉजी, बिजनेस स्टडी और हिंदी