
भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे पांच घुसपैठिए ढेर…
बीएसएफ ने पंजाब में भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे पांच घुसपैठियों को ढेर कर दिया है। तलाशी में उनसे नशीले पदार्थ और हथियार बरामद हुए हैं। घुसपैठिये शुक्रवार देर रात भारतीय सीमा में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे इस दौरान बीओपी में तैनात बीएसएफ की 103वीं बटालिन के जवानों ने जब इन घुसपैठियों की आहट सुनी तो जवानों ने गोलियां चलायी। फिर पूरे इलाके को सील करके तलाशी अभियान शुरू की गई, जिसके दौरान कंटीली तार के नजदीक तीन शव पड़े मिले।
https://platform.twitter.com/widgets.js22 Aug 2020#BSF#Punjab
— BSF PUNJAB (@BSF_Punjab) August 22, 2020
Alert troops of 103 Bn #BSF noticed suspicious movement of intruders violating IB. Upon being challenged to stop, intruders fired upon #BSF troops who retaliated in self defence. Resultantly, 05 intruders were shot. Intensive search ops is underway. pic.twitter.com/qwN5UoWC1A
दो घुसपैठियों के शव एक दूसरे पर गिरे हुए थे, जबकि तीन शव कुछ ही गज की दूरी पर बरामद हुए।
जानकारी के अनुसार, घुसपैठिये पाकिस्तान के इंटरनेशनल तस्करों के कुरियर बताए जा रहे हैं। इनसे बरामद हुए बैग से नशीले पदार्थ व कुछ हथियार मिले हैं।