शुक्रवार, मार्च 24Digitalwomen.news

Five Intruders Shot Dead along the border with Pakistan in Punjab: BSF

भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे पांच घुसपैठिए ढेर…

बीएसएफ ने पंजाब में भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे पांच घुसपैठियों को ढेर कर दिया है। तलाशी में उनसे नशीले पदार्थ और हथियार बरामद हुए हैं। घुसपैठिये शुक्रवार देर रात भारतीय सीमा में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे इस दौरान बीओपी में तैनात बीएसएफ की 103वीं बटालिन के जवानों ने जब इन घुसपैठियों की आहट सुनी तो जवानों ने गोलियां चलायी। फिर पूरे इलाके को सील करके तलाशी अभियान शुरू की गई, जिसके दौरान कंटीली तार के नजदीक तीन शव पड़े मिले।

https://platform.twitter.com/widgets.js

दो घुसपैठियों के शव एक दूसरे पर गिरे हुए थे, जबकि तीन शव कुछ ही गज की दूरी पर बरामद हुए।
जानकारी के अनुसार, घुसपैठिये पाकिस्तान के इंटरनेशनल तस्करों के कुरियर बताए जा रहे हैं। इनसे बरामद हुए बैग से नशीले पदार्थ व कुछ हथियार मिले हैं।

Leave a Reply

%d bloggers like this: