Indian Premier League 2020: Dream11 will be the title sponsor of this year’s IPL 2020
ड्रीम 11 बना आईपीएल का नया स्पॉन्सर…

यूएई में खेला जाने वाला 19 सितम्बर से 10 नबंबर तक आईपीएल जो संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा उसका स्पॉन्सर ड्रीम 11 होगा। इस से पहले चीनी कंपनी VIVO आईपीएल की स्पॉन्सर होती थी लेकिन इसके के हटने के बाद अब नया स्पोंसर ड्रीम 11 को मिल गया है। ड्रीम 11 ने 222 करोड़ रुपये में नए अधिकार खरीदे हैं।
https://platform.twitter.com/widgets.jsOnline fantasy sports company Dream 11 has won the title rights for IPL 2020 after bidding Rs 222 crorehttps://t.co/NeeY45cLas pic.twitter.com/USEipGP3Tz
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 18, 2020
हालांकि यह स्पॉन्सर VIVO के सालाना 440 करोड़ रुपये से 218 करोड़ रुपये कम है। आईपीएल के इस टाइटल प्रायोजन अधिकार की होड़ में टाटा समूह, बायजू जैसे दिग्गज समूह भी शामिल थे।