
भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद के बीच भारतीय नौसेना के शीर्ष कमांडर बुधवार को बैठक करने वाले हैं। इस बैठक मेे लद्दाख सीमा पर स्थिति और चीन की सेना की गतिविधियों का जवाब देने के लिए की जा रही सैनिकों की तैनाती और तैयारियों पर चर्चा की जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक इस कॉन्फ्रेंस में नौसेना प्रमुख के साथ पश्चिमी नौसेना कमांडर वाइस एडमिरल अजीत कुमार और पूर्वी नौसेना के कमांडर वाइस एडमिरल अतुल जैन शामिल रहेंगे और यहां चीन की आक्रमकता और उन कदमों पर चर्चा होगी, जिनकी हिंद महासागर क्षेत्र में और देश के जलक्षेत्र में चीन की स्थिति को जांचने के लिए नौसेना को उठाने की जरूरत है।