इस साल दिल्ली सरकार कोरोना योद्धाओं को स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित करेगी।
दिल्ली सचिवालय में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने कार्यक्रम में सफाई कर्मचारी, नर्स, एंबुलेंस चालक, पुलिस और प्लाज्मा डोनेट करने वाले मरीजों के प्रतिनिधि को कोरोना काल में उनके काम के लिए सम्मान दिया जाएगा।
वहीं इस साल कोरोना का संक्रमण को देखते हुए आयोजन छोटा होगा।
इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सभी मंत्रियों के अलावा दिल्ली के सभी 70 विधायकों को निमंत्रित किया गया है। इसके साथ 7 लोकसभा और 3 राज्यसभा के सदस्य आमंत्रित हैं। वहीं, दिल्ली के तीनों एमसीडी के मेयर, हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी व दानिक्स अधिकारियों को निमंत्रण भेजा जा रहा है।