Bollywood: Sadak 2 Trailer released

दमदार स्टोरी कॉन्सेप्ट के साथ आज सड़क 2 का ट्रेलर रिलीज हो गई है। हर बार की तरह संजय दत्त इस बार भी काफी बेहतरीन अभिनय करते नजर आए है। फिल्म में संजय दत्त, आलिया भट्ट,आदित्य रॉय कपूर मेन रोल में नजर आए हैं।
इस से पहले इस ट्रेलर को 11 अगस्त को रिलीज होना था लेकिन संजय दत्त के तबीयत खराब होने के बाद इसे एक दिन बाद के लिए टाल दिया गया।
‘सड़क 2’ फिल्म 1991 की सड़क की सीक्वल है जिसमें पूजा भट्ट और संजय दत्त लीड रोल में थे। महेश भट्ट ने 21 साल बाद पर्दे पर बतौर निर्देशक फिर से इस फिल्म में वापसी की हैं। 28 अगस्त को डिज़्नी hotstar पर यह फिल्म रिलीज होगी ।
इस फिल्म में आलिया और संजय दत्त के अलावा कई अन्य कलाकार है ,जैसे जिशु सेनगुप्ता, मकरंद देशपांडे, गुलशन ग्रोवर, प्रियंका बोस, मोहन कपूर और अक्षय आनंद जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।