21 People Dead in Punjab after drinking Sanitiser in place of Alcohol
पंजाब में जहरीली शराब पीने से 21 लोगों कि मौत
पंजाब के अमृतसर, बटाला और तरनतारन में जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत हो चुकी है।
पुलिस ने जहरीली शराब बनाने वाले कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही थाना तरसिक्क के एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले में एसआईटी बनाई गई है, जो इस मामले की जांच करेगी।
बता दें कि 29 तारीख की रात कुछ लोगों ने शराब पी थी जिसके बाद 30 और 31 यानी आज 21 लोगों कि इस से मौत हो गई है।
इस घटना के बाद सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं। इसकी जांच जालंधर के डिविजनल कमिश्नर को सौंपी गई है।
मुख्यमंत्री ने डिविजनल कमिश्नर को छूट दी है कि वह किसी पुलिस अफसर या विशेषज्ञ की जांच में मदद ले सकते हैं और जांच में दोषी मिले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।