सोमवार, मार्च 27Digitalwomen.news

Rajasthan Political Crisis Update: राजस्थान मामले पर आज उच्च न्यालयाल लेगी फैसला

राजस्थान में कुछ दिनों से जारी सियासी महासंग्राम में आज राजस्थान उच्च न्यायालय अपना फैसला सुनाएगी।
इस मुद्दे पर सचिन पायलट खेमे के विधायकों ने स्पीकर के नोटिस के खिलाफ अदालत का रुख किया था। पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने राजस्थान स्पीकर को बागियों के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई न करने का आदेश सुनाया था। इसके बाद स्पीकर ने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। हालांकि सर्वोच्च न्यायालय ने भी सुनवाई टालने से मना कर दिया है। ऐसे में अब सभी की निगाहें उच्च न्यायालय के फैसले पर टिकी हुई हैं।

क्या होगा पायलट खेमे का भविष्य
यह फैसला विधायक दल की बैठक में शामिल न होने पर कांग्रेस ने स्पीकर से उनकी शिकायत की थी, जिसके बाद स्पीकर ने उन्हें नोटिस जारी किया था। मामले पर सुनवाई करते हुए अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। इसपर आज सुबह 10.30 बजे फैसला सुनाया जाएगा।

Leave a Reply

%d bloggers like this: