विश्वभर की आस्था के केंद्र बाबा विश्वनाथ के दरबार में ड्यूटी करने वाले दो कर्मचारी आज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, इनमे से एक विश्वनाथ मंदिर कार्यालय में तैनात लिपिक है और दूसरा कार्यालय में तैनात सुरक्षाकर्मी है।
मेडिकल टीम ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों की एंटीजन किट से जांच की जिसमें लिपिक और सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। एहतियात के तौर पर दोनों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।
वैसे आपको बता दें कि अनलॉक के बाद जब मंदिर खोला गया था, तब से हर तीन से चार घंटे में मंदिर को सैनिटाइज किया जाता है। बहरहाल, दो संक्रमित केस मिलने के बाद डीएम कौशलराज शर्मा ने कार्यालय को अगले तीन दिन बंद करने के आदेश दिए हैं। इस दौरान कार्यालय को सैनिटाइज किया जाएगा