COVID19: AIIMS Delhi to start human trial of Coronavirus vaccine Covaxin from Today
एम्स दिल्ली में आज से शुरू हुआ एम्स में स्वदेशी वैक्सिन COVAXIN का ह्यूमन ट्रायल…

दिल्ली के एम्स अस्पताल में आज से स्वदेशी वैक्सीन COVAXIN का ह्यूमन ट्रायल शुरू किया जा रहा है।
इसके के लिए AIIMS की एथिक्स कमेटी ने ह्यूमन फेज 1 के ट्रायल के लिए मंजूरी दे दी थी जिसके बाद आज से इस प्रक्रिया के लिए मंजूरी मिल गई है।
इस ट्रायल के लिए पिछले 10 घंटे के अंदर 1000 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को केवल एनरोलमेंट की अनुमति दी गई है।इस वैक्सीन को लेकर अन्य 12 सेंटर्स ने परीक्षण शुरू कर दिया है
क्या है ट्रायल के नियम:
एम्स के ओर से इस 07428847499 नंबर पर कॉल करके वैक्सीन ट्रायल के लिए अपना नाम रजिस्टर करा सकते हैं। ट्रायल के लिए नाम रजिस्ट्रेशन को लेकर ctaiims.covid19@gmail.com पर मेल कर सकते है।
इस वैक्सिन का ट्रायल सिर्फ 18 साल से ऊपर और 55 साल से कम उम्र के लोग करवा सकते हैं। जिस शख्स पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल होगा पहले उसका कोविड टेस्ट किया जाएगा, साथ ही खून, लीवर, बीपी और किडनी समेत तमाम टेस्ट में स्वस्थ पाए जाने पर ही वैक्सीन की डोज दी जाएगी।
https://platform.twitter.com/widgets.js#Vaccine के विकास में पीछे नहीं है भारत !
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) July 19, 2020
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मैंने बताया कि देश में दो संस्थानों द्वारा #Covidvaccine के #HumanTrials की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
भारत इस मामले में दुनिया के किसी भी देश से पीछे नहीं है।#PlasmaWarriors @PMOIndia @HMOIndia pic.twitter.com/n3RNmk0ZaL