Central Team to visit Bihar to access situation as Covid-19 Tally crosses 23000.
केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय की टीम आज करेगी बिहार के कोविड 19 के अस्पतालों का दौरा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम आज बिहार के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करेगी। यह बैठक में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल की अध्यक्षता में होगी। इसके बाद यह टीम बिहार के गया जाएगी जहां कोविड 19 के अस्पतालों का निरीक्षण करेगी,साथ ही बिहार के कंटेनमेंट जोन का दौरा भी करेगी।
स्वास्थ मंत्रालय की यह टीम बिहार के मौजूदा स्थिति को लेकर भी जांच पड़ताल करेंगी।
इस टीम में नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के निर्देशक डॉ एस के सिंह और एम्स के मेडिकल विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ नीरज निश्चल भी शामिल रहेंगे।