Upcoming Hindi Movies 2020 on Netflix
इस साल नेटफ्लिक्स पर आने वाली हैं 7 बड़ी फिल्में…
इस साल ओटीटी अपने प्लेटफॉर्म पर एक से बेहतर एक फिल्में ला रही है। ज़ी5 हो या नेटफ्लिक्स, या अमेजॉन प्राइम, फिल्म निर्देशक अपने दर्शकों को एक से बढ़ कर एक फूल पैकेज धमाका दे रहे हैं। एक्शन,थ्रिलर, रोमेंटिक, हॉरर हर तरफ की फिल्में अब यहां रिलीज हो रही हैं और लॉक डाउन के दौरान लोगों को एंटरटेन भी कर रही है। लॉक डाउन के दौरान जो दर्शक सिनेमा को याद कर रहे हैं अब वो इसका लुफ्त घर बैठे ओटीटी पर उठा सकते हैं।
अब नेतलिक्स जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर 7 बड़ी फिल्में लेकर आ रहा है। जिसमे एक से बढ़ कर एक अभिनेताओं ने काम किया है।
आने वाली फिल्मों की लिस्ट…..
भूमि पेडनेकर और कोंकणा सेन शर्मा की फिल्म डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे।
अनुराग कश्यप, अनिल कपूर और अलाया फर्नीचरवाला स्टारर फिल्म एके vs एके
नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म रात अकेली है
यामी गौतम और विक्रांत मैसी की फिल्म गिन्नी वेड्स सन्नी
जाह्ववी कपूर और अंगद बेदी की फिल्म गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल
अभिषेक बच्चन, सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख, आदित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म लूडो
काजोल स्टारर फिल्म त्रिभंगा