सचिन माफी मांगे तो बन सकता है काम : अविनाश पांडे
राजस्थान में हुए उलट फेर के बाद आज सचिन पायलट ने भाजपा में शामिल होने की बातों से इन्कार कर दिया है वहीं अब कांग्रेस महासचिव और राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे ने यह कह कर साफ कर दिया है कि अब भी पायलट के लिए कांग्रेस का दरवाजा खुला है लेकिन इसकी सचिन पायलट अपनी गलतियों के लिए माफी मांगनी होगी। अगर सचिन पायलट ऐसा करते है तो बात बन सकती है, लेकिन हर चीज की समयसीमा होती है
https://platform.twitter.com/widgets.jsपायलट के लिए पार्टी के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं, भगवान उनको सद्बुद्धि दे और उन्हें उनकी गलती समझ आए । मेरी प्रार्थना है भाजपा के मायावी जाल से वो बाहर निकल आए । https://t.co/rGnbK5qR5S
— Avinash Pande (@avinashpandeinc) July 15, 2020