बुधवार, मई 31Digitalwomen.news

Big Breaking: India China Face off – एल ए सी की सीमा से चीनी सेना हटी पीछे..

भारत और चीन के बीच पिछले 2 महीने से विवाद जारी है। वहीं अब बड़ी खबर यह सामने आई है कि 15 जून को जिस जगह पर दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने आई थीं, अब वहां से चीनी सेना करीब एक किमी. पीछे हट गई है।
आपको बता दें कि दोनों सेनाओं के बीच लगातार बातचीत जारी थी वहीं भारत की और से चीनी सैनिकों को पीछे हटाने को लेकर काफी दिनों से मंथन चल रहा था। चीनी सैनिकों को पीछे हटने की बात सलाह की प्रक्रिया का पहला पड़ाव माना जा रहा है
क्यों कि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल यानी LAC पर गलवान घाटी में हिंसा वाले स्थल के पास से चीनी सेना करीब एक किमी. पीछे हट गई है।

सूत्रों की मानें, तो दोनों देशों की सेना ने रिलोकेशन पर सहमति जाहिर की है ,और सेनाएं मौजूदा स्थान से पीछे हटी हैं। फिलहाल गलवान घाटी के पास अब बफर जोन बनाया गया है, ताकि किसी तरह की हिंसा की घटना फिर ना हो पाए।

Leave a Reply

%d bloggers like this: