देश कि राजधानी में बना पहला प्लाजमा बैंक…
कोरोना की महामारी से आज पूरा विश्व जूझ रहा है। वहीं भारत में भी कोरोना ने अपने पूरे पांव पसार रखे है। सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि जल्द से जल्द इस महामारी से किस तरह निजात पाया जाए।
https://platform.twitter.com/widgets.jsJust reviewed Delhi govt's new Plasma Bank. It is world class and modern. Donors are being taken care of very well by staff. I urge recovered Corona patients to come forward and donate their plasma. https://t.co/0yeVwCIx5H
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 2, 2020
वहीं राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों मिलकर इस समस्या से निपटने की कोशिश कर रही हैं। सरकार ने इस ओर कदम बढ़ाते हुए दिल्ली में देश के पहले प्लाजमा बैंक की शुरुआत की है। इस प्लाजमा बैंक की मदद से कोरोना के मरीजों के इलाज में काफी आसानी मिलेगी क्यों की प्लाजमा की मदद से इसका इलाज संभव हो पा रहा है।
https://platform.twitter.com/widgets.jsIN PICTURES: Review of India's first #PlasmaBank by Hon'ble CM Shri @ArvindKejriwal.
— CMO Delhi (@CMODelhi) July 2, 2020
The plasma bank has begun operations at Delhi govt's ILBS Hospital and will provide plasma to Delhi's Covid hospitals. pic.twitter.com/igoHb9OZg6
दिल्ली सरकार ने दिल्ली वासियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस समय प्लाजमा डोनेट करने की अपील भी की है ताकि कोरोना के मरीजों को इलाज में एतिहात मिल सके।
इसके लिए दिल्ली सरकार में टोल फ्री नंबर 1031 और व्हाट्सएप नंबर 8800007722 जारी किया है।
इन नंबरों पर डोनर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और दान करने के इच्छुक लोग फोन कर प्लाज्मा दान करने की आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह भी अपील की कि जो लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं, वो ज्यादा से ज्यादा संख्या में आगे आएं और प्लाज्मा दान करें ताकि और मरीजों की मदद हो सके, उनकी जिंदगी बचाई जा सके। इसके साथ ही मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ये भी बताया कि हर कोई प्लाज्मा दान नहीं कर सकता। इसके दान करने के भी सख्त नियम हैं।
कौन प्लाज्मा दान नहीं कर सकते हैं…
आपको कोरोना बीमारी हुई हो
आपकी बीमारी ठीक हो गई हो
आपकी बीमारी ठीक हुए 14 दिन हो गए हों
आपकी उम्र 18-60 के बीच में होनी चाहिए
आपका वजन 50 किलो से कम नहीं होना चाहिए
महिलाएं जो जिंदगी में एक बार भी गर्भवती हुई हैं वह प्लाज्मा दान नहीं कर सकतीं
वो लोग जो शुगर के मरीज हैं और इंसुलिन लेते हैं या फिर उनका शुगर लेवल सामान्य नहीं रहता वो भी नहीं दे सकते
जिनको हाइपर टेंशन की बीमारी है
जिनका बीपी 140 से ऊपर रहता है
कैंसर सर्वाइवर भी नहीं दे सकते
जिनको क्रोनिक, किडनी, दिल या लिवर की बीमारी है वो भी नहीं दे सकते