Breaking News: PM Modi To Address The Nation at 4 pm Today
आज पीएम मोदी देश की करेंगे संबोधित
आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम चार बजे देश को संबोधित करेंगे। इस से पहले भारत सरकार ने सोमवार की रात 59 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगाने का फैसला जारी होने के बाद माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री के इस संबोधन में वह चीन को लेकर कई बड़े एलान कर सकते हैं। वहीं, सोमवार को अनलॉक-2 के भी दिशानिर्देश जारी किए गए हैं आशा है प्रधानमंत्री इसके एतिहात के लिए भी जनता से अपील कर सकते हैं।
Related
AK द्वारा प्रकाशित
! Let us live and strive for freedom ! Freelance Journalist ! Politics ! News Junky ! AK द्वारा सभी पोस्ट देखें