राजद नेता विजेंद्र यादव ने राजद से तोड़ा नाता,दिया इस्तीफा
बिहार में विधान सभा चुनाव से पहले राजद को फिर से बड़ा झटका लगा है। राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष व संदेश के पूर्व विधायक विजेंद्र यादव ने राजद से इस्तीफा दे दिया है।
विजेंद्र यादव 30 वर्ष से से ज्यादा समय से राजद पार्टी से जुड़े थे, लेकिन राजद सुप्रीमो लालू यादव के जेल जाने के बाद जब से पार्टी तेजस्वी यादव ने सम्हाली है पार्टी के कई बड़े नेताओं का कहना है कि उन्हें अब नजरअंदाज किया जाने लगा है, और ना ही उन्हें पार्टी में वह सम्मान नहीं मिल। हालकिं विजेंद्र यादव ने किसी अन्य पार्टी को ज्वॉइन करने की बात पर यह साफ करा है कि हमने अभी किसी दल को ज्वॉइन नहीं किया है, जो भी दल सम्मान के साथ बुलाएंगे हम उनके साथ जा सकते हैं।
विजेंद्र यादव भोजपुर के किंग मेकर के रूप में हमेशा सामने रहे है और वह आरा के संदेश से दो बार विधायक रह चुके हैं। वर्तमान में उनके भाई अरुण यादव संदेश से आरजेडी के विधायक हैं।