सोमवार, मार्च 27Digitalwomen.news

New Poster of ‘Main Mulayam Singh Yadav’ Released, Biopic of Former UP CM will be in theater soon

जल्द ही देखने को मिलेगी उत्तरप्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर निर्धारित फिल्म

उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव की जीवनी पर निर्धारित फिल्म, निर्देशक सुवेंदु राज घोष लेकर आ रहे हैं।
इस फिल्म का नाम ‘मैं मुलायम सिंह यादव’ रखा गया है। फिल्म का पहला लुक जारी कर दिया गया है जिसमें मुलायम सिंह को काफी सशक्त रूप में नजर आ रहे हैं।
सुवेंदु घोष ने नए पोस्टर को रिलीज करते हुए बताया गया है- मुलायम सिंह यादव वो शख्सियत हैं जिन्होंने राजनीति में कदम तब रखा जब पूंजीवाद और ब्यूरोक्रेसी का बोलबाला था। फिल्म का फर्स्ट लुक इस समय सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग दिखाई दे रही है।


इस फिल्म में मित सेठी, मिमोह चक्रवर्ती, गोविंद नामदेव, मुकेश तिवारी, जरीना वहाब और सुप्रिया कार्णिक जैसे कलाकार अहम रोल निभाते नजर आएंगे।
हालांकि इस फिल्म के रिलीज की तारिख अभी नहीं बताई गई है।

Official Teaser of ‘Main Mulayam Singh Yadav’

वैसे आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव के राजनीतिक पारी 1960 से सक्रिय हैं। उन्होंने समाजवाद का विस्तार किया और खुद को उत्तर प्रदेश की राजनीति में ऊंचा स्थान दिलवाया।मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं वही केंद्र में भी वे रक्षा मंत्री जैसा अहम पद कार्यरत रहें हैं।

Leave a Reply

%d bloggers like this: