COVID-19: Patanjali Ayurved to launch an Ayurvedic COVID19 drug – पतंजलि आज करेगी कोरोना की दवा का ऐलान…
पतंजलि आज यानी मंगलवार को कोरोना की एविडेंस बेस्ड पहली आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल को पूर्ण वैज्ञानिक विवरण के साथ लॉन्च करने जा रही है। इसकी जानकारी पतंजलि आयुर्वेद के सीईओ आचार्य बालकृष्ण के फेसबुक पेज पर साझा की है। आज दोपहर एक बजे हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में आचार्य बालकृष्ण लॉन्च करेंगे।
https://platform.twitter.com/widgets.jsProud launch of first and foremost evidence-based ayurvedic medicine for #corona contagion, #SWASARI_VATI, #CORONIL, is scheduled for tomorrow at 12 noon from #Patanjali Yogpeeth Haridwar🙏🏻 pic.twitter.com/K7uU38Kuzl
— Acharya Balkrishna (@Ach_Balkrishna) June 22, 2020
इस दौरान यहां डॉक्टर्स, वैज्ञानिकों,और शोधकर्ता कि टीम मौजूद रहेगी।कोरोना की आयुर्वेदिक दवा बनाने के लिए यह शोध पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट (PRI) और हरिद्वार एंड नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (NIMS), जयपुर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है।
जानकारी के अनुसार, दवा का निर्माण दिव्य फार्मेसी, हरिद्वार और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, हरिद्वार के द्वारा किया जा रहा है और इसकी जानकारी आचार्य बालकृष्ण ने 11 जून को ही दी थी कि पतंजलि ने कोरोना की दवा ढूंढ ली है।