राजद नेता तेजस्वी यादव ने सीएम पर कसा तंज , बिहार में कोरोना जाच को लेकर उठाए सवाल…
बिहार में लगातार कोरोना की संख्या बढ़ती जा रही है राजनीति में सरगर्मी भी।
जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं बिहार में पोस्टर वार के साथ-साथ राजनीतिक पार्टियां अक दूसरे पर तंज कसते और आरोप प्रत्यारोप करते नजर आने लगे है।
पटना में राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार के पोस्टर्स लगाए थे और ,उन पर तंज कसा था और स्थिति का जवाब मांगा था।जदयू की ओर से इस पोस्टर का जवाब देते हुए जदयू ने भी राजद सुप्रीमो लालू यादव के जन्मदिन पर कई जगहों उनके घोटालों पर पोस्टर लगवाए थे।
दूसरी ओर अब राजद नेता तेजस्वी यादव सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ नया नारा लगा रहे हैं, ‘पूछ रहा है बिहार, कहां छिपे हो नीतीश कुमार”
और कोरोना कि मौजूदा स्थिति पर जवाब मांगा है।