Fri, September 22, 2023

DW Samachar logo

RJD leader Tejashwi Yadav targets chief minister Nitish Kumar over COVID19 testing in Bihar

RJD releases first list of candidates for Bihar Elections 2020

राजद नेता तेजस्वी यादव ने सीएम पर कसा तंज , बिहार में कोरोना जाच को लेकर उठाए सवाल…

बिहार में लगातार कोरोना की संख्या बढ़ती जा रही है राजनीति में सरगर्मी भी।
जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं बिहार में पोस्टर वार के साथ-साथ राजनीतिक पार्टियां अक दूसरे पर तंज कसते और आरोप प्रत्यारोप करते नजर आने लगे है।
पटना में राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार के पोस्टर्स लगाए थे और ,उन पर तंज कसा था और स्थिति का जवाब मांगा था।जदयू की ओर से इस पोस्टर का जवाब देते हुए जदयू ने भी राजद सुप्रीमो लालू यादव के जन्मदिन पर कई जगहों उनके घोटालों पर पोस्टर लगवाए थे।
दूसरी ओर अब राजद नेता तेजस्वी यादव सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ नया नारा लगा रहे हैं, ‘पूछ रहा है बिहार, कहां छिपे हो नीतीश कुमार”
और कोरोना कि मौजूदा स्थिति पर जवाब मांगा है।

Relates News
Breaking news live updates

Breaking news and live update: ‘राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।

लेटेस्ट न्यूज़