सेंट्रल रेलवे ने लॉन्च किया यात्रियों के स्क्रीनिंगके लिए ‘कैप्टन अर्जुन’
आज पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है वहीं सेंट्रल रेलवे ने बीते दिनों लोगों की सुरक्षा को देखते हुए “कैप्टन अर्जुन” नामक रोबोट लॉन्च किया है जो रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की सबसे पहले थर्मल स्क्रीनिंग करेंगे।
इस रोबोट के काम की शुरुआत सबसे पहले पुणे से की गई है और इसका खास मस्कसद यात्रियों और आरपीएफ के जवानों को एक दूसरे के संपर्क में आने से रोकना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग को बढ़ावा देना होगा।
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) June 13, 2020https://platform.twitter.com/widgets.js
https://platform.twitter.com/widgets.jsPune Division of Central Railway launched a robot ‘Captain Arjun', a device for enhancing safety of passengers
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) June 13, 2020
Preventing spread of COVID-19, device is equipped with
➡️Sensor-Based Sanitiser
➡️ Sensor-Based mask dispenser
➡️ Floor Sanitiser
➡️Thermal Screening and surveillance pic.twitter.com/XO7jvLHJvG
क्या है खसियत इस रोबोट की…
रोबोट स्टेशन पर आने वाले सभी यात्रियों की खुद थर्मल स्क्रीनिंग करेगा और किसी भी यात्री के शरीर का तापमान यह 0.5 सेकेंड में मापेगा। यदि किसी यात्री के शरीर का तापमान सामान्य से ज्यादा होगा तो इसमें अपने आप एक सेंसर बज उठेगा।