Fri, September 22, 2023

DW Samachar logo

Captain Arjun: Central Railways launch Robot “Captain Arjun”to scan passengers

Indian Railways to run 100 trains form 1 June 2020

सेंट्रल रेलवे ने लॉन्च किया यात्रियों के स्क्रीनिंगके लिए ‘कैप्टन अर्जुन’

आज पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है वहीं सेंट्रल रेलवे ने बीते दिनों लोगों की सुरक्षा को देखते हुए “कैप्टन अर्जुन” नामक रोबोट लॉन्च किया है जो रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की सबसे पहले थर्मल स्क्रीनिंग करेंगे।
इस रोबोट के काम की शुरुआत सबसे पहले पुणे से की गई है और इसका खास मस्कसद यात्रियों और आरपीएफ के जवानों को एक दूसरे के संपर्क में आने से रोकना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग को बढ़ावा देना होगा।

https://platform.twitter.com/widgets.js


https://platform.twitter.com/widgets.js

क्या है खसियत इस रोबोट की…
रोबोट स्टेशन पर आने वाले सभी यात्रियों की खुद थर्मल स्क्रीनिंग करेगा और किसी भी यात्री के शरीर का तापमान यह 0.5 सेकेंड में मापेगा। यदि किसी यात्री के शरीर का तापमान सामान्य से ज्यादा होगा तो इसमें अपने आप एक सेंसर बज उठेगा।

Relates News
Breaking news live updates

Breaking news and live update: ‘राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।

लेटेस्ट न्यूज़