कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, और इस बात को पूरी तरह से सच करता यह वीडियो बिहार के कटिहार जिला के स्वर्गीय लक्ष्मण मंडल +2 माध्यमिक उच्च विद्यालय सूजापुर क्वारंटाइन सेंटर की है जहां यह शख्स अपने दोस्तों की फरमाइश पर इतनी बेहतरीन डांस कर रहा है ।इस शख्स का नाम रिंकू सिंह है जो पेशे से रसोईया है और अभी बिहार के क्वॉरेंटाइन सेंटर में खाना खाने का काम कर रहे हैं। रिंकू सिंह इस वीडियो में किशोर कुमार के प्रसिद्ध गाने” एक चतुर नार” पर डांस करते नजर आ रहे हैं जो पड़ोसन फिल्म में फिल्माया गया था। रिंकू सिंह पेशे से तो रसोईया हैं लेकिन इनका मानना है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में आने वाले लोगों काफी परेशान है,और उनके चेहरे पर हंसी लाने में उन्हें बहुत खुशी मिलती है, इसलिए वह खाना बनाने और खिलाने के बाद उनके साथ हंसी ठिठोली करते हैं।