बुधवार, मई 31Digitalwomen.news

10 जून से दिल्ली में शराब पर लगने वाला COVID19 सेस हटा

दिल्ली सरकार ने शराब पर बढ़े 70% टेक्स 10 जून से हटाने की घोषणा की है ।

4 मई से दिल्ली सरकार ने शराब की बिक्री को अनुमति दे दी थी, लेकिन उसके बाद इसके बिक्री पर कोरोना सेस लगा दिया था। कोरोना सेस लगने के बाद समान्यत होने वाली बिक्री में काफी कमी आ चुकी है जिसके वजह से दिल्ली सरकार ने इसे घटाकर फिर से पुराने दामों पर बेचने का निर्णय लिया है।


लेकिन सरकार ने जहां एक तरफ कोरोना सेस को वापस लेने का निर्णय लिया है,वहीं दूसरी तरफ वैट 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया है। 10 जून से 70 प्रतिशत कोरोना टैक्स हटने से शराब सस्ती होगी। हालांकि पूर्व में निर्धारित दर में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी हो जाएगी और जिस से हर दामो में पांच रुपए की बढ़ोतरी होगी।

Leave a Reply

%d bloggers like this: