
दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने अरविंद केजरीवाल के डॉक्टरों को धमकाने एवं अस्पतालों पर मुकदमे की कड़ी निंदा की
आज सुबह दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने एक पत्र जारी कर दिल्ली के मुख्यमंत्री से डॉक्टरों एवं हॉस्पिटल पर दिए उनके आदेश पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। साथ हीं यह भी कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री कोरोना वायरस के मरीज़ों को भर्ती करने और उनका टेस्ट करने के लिए डॉक्टरों को चेतावनी दे रहे हैं और अस्पतालों को धमका रहे हैं, उसकी दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन कड़ी निंदा करता है। सर गंगा राम अस्पताल पर FIR बहुत निंदनीय है।

साथ ही यह भी कहा कि डॉक्टर्स इस कोविड19 जैसे महामारी में भी अपनी जान की परवाह किये बिना हीं दिन रात लोगों की सेवा में लगे हैं एवं अस्पताल तो स्वास्थ सेवा की रीढ़ की हड्डी है। यहां कोविड19 या सामान्य दोनों मरीजों का इलाज हमेशा से चालू है।
सरकार के ऐसे फैसले से डॉक्टर्स एवं अस्पताल प्रबंधन का और साथ ही साथ स्वस्थ से जुड़े सभी लोगो का मनोबल कमजोर होता है,अतः दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस फासले की कड़ी निंदा करती है।