Unlock 1.0 : Uttarakhand government to resume Char Dham Yatra
उत्तराखंड सरकार का निर्णय,8 जून से शुरू होगी चारधाम यात्रा…

देश में अब अनलॉक-1 ,1 जून से लागू हो चुका है। इस दौरान कई राज्य सरकार ने अपने राज्यों ने मंदिरों को खोला है
उत्तराखंड सरकार भी उत्तराखंड में पर्यटन और धार्मिक गतिविधियों को खोलने की छूट मिलने के बाद प्रदेश सरकार चारधाम यात्रा शुरू करने की तैयारी में जुट गई है। यहां आठ जून के बाद सरकार सीमित संख्या में चारधाम यात्रा को शुरू करेगी।
इसकी जानकारी केबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने दी है ,उन्होंने कहा कि आठ जून से प्रदेश में चारधाम यात्रा को शुरू किया जाएगा। लेकिन इस बार की चार धाम यात्रा की शुरुआत सीमित संख्या से होगी। दूसरे राज्यों से बसों के संचालन की अनुमति मिलने के बाद चारधाम यात्रा को दूसरे राज्यों के पर्यटकों और तीर्थ यात्रियों के लिए खोला जाएगा।
आपको बता दें कि कोरोना महामारी के कारण प्रदेश के प्रसिद्ध धाम गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ के कपाट खुलने के बाद ही यात्रा का संचालन पूरी तरह से बंद है। जिसकी वजह से वहां का व्यापार भी स्थगित है। इस चारधाम की यात्रा शुरू होने से पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यवसायियों को भी काफी राहत मिलेगी।