
COVID19 Lockdown: रेहड़ी-पटरी वालों के सामने रोजी-रोटी का संकट
साल के तीसरे महीने से यानी मार्च से पूरे देश में लॉक डाउन जारी है। इस दौरान देश के कई रेहड़ी पटरी वाले लगाने वाले छोटे दुकान वाले जिनकी रोजाना की कमाई से घर का खर्च चलता था वो पूरी तरह से ठप्प पड़ गया। अब सरकार के द्वारा देश को अनलॉक करने की तैयारी है और लोग धीरे धीरे फिर से अपनी रोजी रोजगार के लिए आगे बढ़ रहे है क्यों की अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए कोई और साधन नहीं।
आज डिजिटल वूमेन ने बात की है दिल्ली के सरोजनी नगर की राधा रानी से जो यहां 2008 से चाय की दुकान लगा कर अपना और अपने बच्चों का भरण पोषण कर रही हैं। जानते हैं कोरोना ने उनके घर को,रोजगार को कैसे प्रभावित किया।
Good job…👍, but u should maintain some more distance AK