खेल जगत एवं खेल से जुड़े सभी लोगों के लिए आज एक अच्छी खबर आई है। भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में खेल गतिविधियों को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। आपको बता दे कि विगत कुछ दिनों से अलग अलग खेल से जुड़े खिलाड़ी एवं उनके प्रशिक्षकों ने केंद्र सरकार और खेल प्राधिकरण से अभ्यास को दुबारा शुरू करने की गुहार लगाई थी। SAI ने निर्णय लिया है कि विभिन्न स्टेडियमों में अधिकतम 50 प्रतिशत खेल सुविधाओं को सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करते हुए चालू किया जाएगा। साथ ही SAI ने 45 पन्नो की एक SOP भी जारी की है जिसका हर हाल में पालन करना अनिवार्य होगा। जिसके तहत 11 खेलों को फिलहाल शुरू करने की आज्ञा दी गयी है जिसमे एथलेटिक्स, हॉकी, तीरंदाजी, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, भारोतोलन, साइक्लिंग, फेंसिंग, और टेबल टेनिस शामिल है।

इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण एवं जरूरी नियमों का पालन करना भी शामिल है जैसे कि मुक्केबाजों को रिंग का प्रयोग न करना, रिले अभ्यास के दौरान बैटन की अदला बदली, बैडमिन्टन में रैकेट का बदलना, इन सब की शख्त मनाही है,साथ ही सिर्फ एकल अभ्यास की ही परमिसन है। सभी खिलाड़ियों को खुद की किट के साथ अभयास एवं 2 मीटर की दूरी का पालन करना भी जरूरी है। भारत सरकार ने ऑस्ट्रेलिया के खेल मनको को ध्यान में रखते हुए अपने देश के खिलाड़ियों और उनके स्वास्थ्य के मद्देनजर यह सभी नियमों और SOP को जारी किया है।