रविवार, अप्रैल 2Digitalwomen.news

Bihar Board BSEB 10th Result 2020 Out – Himanshu Raj Tops Bihar Board BSEB 10th Result 2020

बिहार बोर्ड का रिजल्ट घोषित,हिमांशु राज ने मारी बाजी...

बीएसईबी यानी बिहार बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा परिणाम ऑनलाइन जारी कर दिया है। इस साल बिहार बोर्ड के दसवीं कक्षा में 80. 59 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं जिसमें हिमांशु राज ने 96.20 फीसदी अंक लाकर दसवीं की परीक्षा टॉप किया है।हिमांशु वहीं दूसरे नंबर पर दुर्गेश कुमार रहे हैं जो कि 480 अंकों के साथ पास किया है।
तीसरा स्थान शुभम कुमार का है जो कि 478 अंकों के साथ पास किया।

10 वीं की रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट्स-

छात्र अपना परिणाम बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट Biharboardonline.bihar.gov.in के अलावा अन्य वेबसाइट्स जैसे- Bsebresult.online और Biharboard.online भी देख सकते हैं।

टॉपर्स की सूची ।

पहला स्थान

हिमांशु राज ने 481 अंको के साथ 96.20% प्राप्त किया है.

दूसरा स्थान

दुर्गेश कुमार ने 480 अंक लाकर 96% के साथ दुसरा स्थान हासिल किया।

तीसरा स्थान

शुभम कुमार, राजवीर और जुली कुमारी ने संयुक्त रूप से 478 अंको जे साथ 95.6% के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

चौथा स्थान

संनु कुमार, मुन्ना कुमार, नवनीत कुमार ने 477 अंक हासिल किए हैं

पांचवां स्थान

रंजीत कुमार गुप्ता ने पांचवां स्थान हासिल किया है. उन्होंने 476 अंक हासिल किए हैं..

छठा स्थान

सात उम्मीदवारों ने 475 अंकों के साथ छठे स्थान पर जगह बनाई. ये हैं अंकित राज, स्तुति मिश्रा, अंशुमान कुमार, ज्योति कुमारी, दीपांशु प्रिया, आफरीन तलत और अंकित कुमार.

सातवां स्थान

राज रंजन, शशि कुमार और विकास कुमार सभी ने 474 अंक हासिल किए हैं.

आठवां स्थान

473 अंकों के साथ आठवें स्थान पर छह छात्रों ने जगह बनाई है, जिनमें शुभम राज, बमबम कुमार, आदित्य राज, राकेश कुमार गुप्ता, अर्चना कुमारी, रौशन कुमार शामिल हैं।

नौवां स्थान

छह छात्रों ने 9वें स्थान पर अपनी जगह बनाई है. जिनमें – नवनीत आनंद, शुभम कुमार, साक्षी कुमारी, अनुराग राज, सत्यम कुमार, हेमंत राज ने 472 अंक हासिल किए हैं.

दसवां स्थान

नंबर 10 पर 10 छात्रों को 471 अंकों के साथ रखा गया है – जिसमें पायल कुमारी, रोहित कुमार, आदित्य कुमार, शुभम प्रकाश, संतोष कुमार, शहजाद आलम, प्रिया कुमारी, प्रदीप कुमार, मधुमाला कुमारी, स्लोक तुलस्यान शामिल हैं. बता दें, कुल मिलाकर 41 छात्रों ने बिहार बोर्ड परिणाम 2020 के टॉप 10 स्कोर में जगह बनाई है.

नाम          अंक      रोल नंबर
हिमांशु राज            481      2000479
दुर्गेश कुमार           480      2000371
शुभम कुमार           478      2000119
राजवीर          478      2000385
जूली कुमारी          478      2000198
सानू कुमार           477      2000463
मुन्ना कुमार            477     2000110
नवनीत कुमार          477      2000292
रंजीत कुमार गुप्ता     476      2000571
अंकित राज              475      2000097
स्तुति मिश्रा               475      2000037

Leave a Reply

%d bloggers like this: