Fri, September 22, 2023

DW Samachar logo

Arvind Kejriwal government is cheating public: Manoj Tiwari

दिल्ली की जनता को ठग रही है केजरीवाल सरकार।

दिल्ली की जनता को ठग रही है केजरीवाल सरकार। – मनोज तिवारी

दिल्ली के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए यह का की केजरीवाल जनता को जवाब दें कि दिल्ली के हर गरीब, जरूरतमंद, मजदूर व्यक्ति तक राशन क्यों नहीं पहुंचा पाई है,जब की केंद्र सरकार की ओर से पूरी तरह से राशि दिल्ली सरकार को पहले ही मिल चुकी है इसके बावजूद मिले अनाज को क्यों नहीं बांट रही है। हाई कोर्ट ने भी एक बार नहीं 2 बार दिल्ली सरकार से इस बारे में सवाल खड़ा कर चुका है और अब आखिरकार हाईकोर्ट को भी दिल्ली सरकार को नोटिस देना पड़ गया कि आप जरूरतमंदों को एक सप्ताह के अंदर राशि बाटें नहीं तो करवाई को जाएगी। तो अब दिल्ली की जनता को जवाब दे केजरीवाल सरकार क्यों उन्हें ठग रही है केजरीवाल सरकार ? उनका हक उन तक क्यों नहीं पहुंच पाया है अभी तक।

Relates News

लेटेस्ट न्यूज़

Breaking news live updates

Breaking news and live update: ‘राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।