दिल्ली की जनता को ठग रही है केजरीवाल सरकार। – मनोज तिवारी
दिल्ली के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए यह का की केजरीवाल जनता को जवाब दें कि दिल्ली के हर गरीब, जरूरतमंद, मजदूर व्यक्ति तक राशन क्यों नहीं पहुंचा पाई है,जब की केंद्र सरकार की ओर से पूरी तरह से राशि दिल्ली सरकार को पहले ही मिल चुकी है इसके बावजूद मिले अनाज को क्यों नहीं बांट रही है। हाई कोर्ट ने भी एक बार नहीं 2 बार दिल्ली सरकार से इस बारे में सवाल खड़ा कर चुका है और अब आखिरकार हाईकोर्ट को भी दिल्ली सरकार को नोटिस देना पड़ गया कि आप जरूरतमंदों को एक सप्ताह के अंदर राशि बाटें नहीं तो करवाई को जाएगी। तो अब दिल्ली की जनता को जवाब दे केजरीवाल सरकार क्यों उन्हें ठग रही है केजरीवाल सरकार ? उनका हक उन तक क्यों नहीं पहुंच पाया है अभी तक।