Loan set to be Cheaper as RBI Cuts Repo Rate

Loan set to be Cheaper as RBI Cuts Repo Rate

Loan set to be Cheaper as RBI Cuts Repo Rate

Loan set to be Cheaper as RBI Cuts Repo Rate

रिजर्व बैंक ने रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में की कटौती, सस्ता होगा लोन

Loan set to be Cheaper as RBI Cuts Repo Rate

रिजर्व बैंक (RBI) गवर्नर ने कहा कि नीतिगत रेपो दर में 0.40 प्रतिशत की कटौती की गई है, जबकि रिवर्स रेपो दर को घटाकर 3.35% कर दिया गया है। भारतीय अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने के उद्देश्य से रेपो रेट में 40 आधार अंकों की कटौती की गयी है। अब रिपो रेट 4 प्रतिशत हो गयी है। लॉकडाउन में यह दूसरी बार है जब आरबीआई ने रेपो रेट में कटौती की है। इससे पहले 27 मार्च को रेपो दर में 0.75 फीसदी कटौती की गई थी।

इस कटौती के फलस्वरूप लोन की ब्याज दरें कम हो जाएंगी एवं टर्म लोन मोरेटोरियम 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया जाएगा ।
अब मोरेटोरियम की सुविधा छह महीने की हो गई है। यानी इन छह महीने अगर आप अपनी ईएमआई नहीं चुकाते हैं, तो आपका लोन डिफॉल्ट या एनपीए कैटेगरी में नहीं रखा जाएगा।
आपके एफडी पर मिल रही बयाज दरों में भी बैंक कटौती कर सकते हैं। बता दे कि पहके भी बैंकों ने इसमें काफी कटौती की है।

इस कोरोना के बढ़ते संकट में सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था को गति देने के उद्देश्य से भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने यह फैसला लिया है। इससे बाजार एवं बैंको में तरलता लाने और फ्लो ऑफ मनी में काफी मदद मिलेगी।
इस समय लिए गए इस फैसले को भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक संजीवनी माना जा रहा है, अब देखना ये है कि यह कितना कारगर साबित हो सकता है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: