
अम्फान तूफान के चलते कोलकाता सहित कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है और तेज हवाएं चल रही हैं। प. बंगाल में अब तक करीब 4 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अम्फान तूफान में 110 से 120 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। यह शाम सात बजे तक जमीन से टकरा जाएगा। यह तूफान 30 से 40 किमी. प्रति घंटे की गति से यह आगे बढ़ रहा है।