
पीएम मोदी का बुद्ध पूर्णिमा पर देश को शांति सन्देश….
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पीएम मोदी ने किया देश के कोरोना वारीयऑर्स को धन्यवाद।
देश के बुद्ध अनुयायियों को दी शुभ कामनाएं।
पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए पीएम मोदी ने कहा भगवान बुद्ध के बताए चार सत्य। दया ,करुणा ,सुख-दुख के प्रति समभाव ,जो जैसा है उसको उसी रूप में स्वीकारना सबसे बड़े बुद्ध भक्त की पहचान। कोरोना वारियर्स के लिए पीएम ने कहा ये सत्य निरंतर भारत भूमि की प्रेरणा बने हुए हैं।
इस से पहले भी पीएम मोदी विश्व के बुद्ध धर्म के अनुययियों को 3 बार कर चुके हैं संबोधन।