दिल्ली सरकार ने जारी की शराब बिक्री के लिए ई-कूपन….

दिल्ली सरकार ने शराब की क़रीब 200 दुकानों को खोलने की अनुमति दी है लेकिन लम्बी लाइनों के चलते केवल क़रीब 50 दुकाने ही खुल पाई।
दुकानों पर सोशल डिसटेंसिंग को बनाए रखने के लिए सरकार ने एक ऑनलाइन एप बनाया है अब अगर आप शराब ख़रीदना चाहते हैं तो इस लिंक पर जाकर अपने आस पास की दुकान पर जाने का समय ले सकते हैं।इसके बाद आपको दुकान पर जाने के समय का एक ई-कूपन आपके मोबाइल पर भेज दिया जाएगा।आप निर्धारित समय के बीच दुकान पर जाएँ आपको लम्बी लाईन में नहीं लगना पड़ेगा।
इस लिंक की मदद से आप ले सकते हैं बिना लाइन में लगे शराब…https://www.qtoken.in