
देश के श्रमिक और कामगार देश की रीढ़ की हड्डी है और 1947 के बंटवारे के बाद देश में पहली बार ऐसा दिल दहलानेवालामंजर देखा गया है जब हजारों श्रमिक व कामगार सैकड़ो किलोमीटर पैदल चल घर वापसी के लिएए मजबूर हो गए।
उनके पास न राशन, न पैसा, न कोई अन्य साधन। इनकी परेशानियों को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यह निर्णय लिया है कि कांग्रेस पार्टी लॉक डाउन के दौरान फसे मजदूरों और श्रमिकों की मदद करेगी।देश के हर श्रमिक भाई, कामगार भाई, अपने घर वापस पहुंचे और जो भी जरुरतमंद हैं, जरुरत पड़ने पर उन हर व्यक्ति की रेल टिकट का इंतजाम कांग्रेस पार्टी के साथी कार्यकर्ता और कांग्रेस की प्रदेश इकाई करके देगी।